उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

देश में घटकर 11 लाख रह गये कोरोना के सक्रिय मामले




नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक हुए लोगों की संख्या करीब 1.20 लाख अधिक रही, जिसके कारण सक्रिय मामले घटकर 11 लाख रह गये।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस 83,876 मामले दर्ज किये गये, जबकि 1,99,054 लोगों ने इस महामारी को मात दी। देश में रविवार को 14,70,053 लोगों को टीके लगाए गए। देश में अब तक 1,69,63,80,755 टीके लगाये जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11,08,938 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,99,054 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद इस प्राण घातक विषाणु को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,06,60,202 हो गयी। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 2.62 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 96.19 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 895 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कोविड-19 के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 5,02,874 हो गया।
केरल कोरोना सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 23047 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 330105 रह गयी। वहीं 49261 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 5883023 हो गयी है, जबकि 515 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 58255 हो गया है।
कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 15575 घटकर 122015 रह गए। इस दौरान राज्य में 25175 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7538611 हो गयी। इस महामारी से 66 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143074 हो गया।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 17050 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 121828 रह गयी है। वहीं 23144 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3251295 हो गयी है, जबकि 26 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37759 हो गया है।
इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 11422 घटकर 97814 रह गयी है। इस दौरान 19800 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3758997 हो गयी है। वहीं 47 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39347 पर पहुंच गयी है।


भारत