उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

यूपी चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जारी करेंगे बीजेपी का घोषणा पत्र




लखनऊ। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा पत्र “लोक कल्याण संकल्प पत्र” को आज जारी करेंगे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार शाह यहां पार्टी कार्यालय में रविवार को सुबह सवा दस बजे संकल्प पत्र जारी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
समझा जाता है कि संकल्प पत्र में भाजपा बिजली उपभोक्ताओं के लिये राहत की बड़ी घोषणा कर सकती है। इसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के चुनावी वादे की काट के तौर पर बिजली बिल के बकाये में छूट देने जैसी घोषणा भाजपा द्वारा की जा सकती है।


भारत