उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

65 प्रतिशत किशोरों को लगा कोविड टीका



नयी दिल्ली । देश में 65 प्रतिशत किशोर आबादी को पहला कोविड लगाया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि केवल एक महीने में 15-18 आयुवर्ग के 65 प्रतिशत बच्चों को कोविड टीके की पहली खुराक लग चुकी है।
उन्होंने कहा, "यंग इंडिया का ऐतिहासिक प्रयास ज़ारी...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान रच रहा नए कीर्तिमान।"
देश में किशोर वर्ग में तीन जनवरी 2022 से कोविड टीका लगाया जा रहा है। किशोरों को कोवैक्सीन का टीका दिया जा रहा है। देश में किशोर आबादी तकरीबन साढ़े सात करोड़ है।


भारत