उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर नरेंद्र मोदी ,अमित शाह ,योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि



नयी दिल्ली 30 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74 वीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अन्य देशों में भी लोग अहिंसा के पुजारी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के विचार सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "महात्मा गांधी जी ने हर भारतीय के हृदय में स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज की अलख जगाई। उनके विचार और आदर्श सदैव हर भारतवासी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। आज पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देता हूं।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है। उन्होंने कहा, "भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, सत्य व अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपके द्वारा स्थापित उच्च मानवीय मूल्यों व आदर्शों का अनुसरण करते हुए हम सभी 'रामराज्य' की संकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक कार्यक्रम मन की बात इस बार अपने निर्धारित समय से कुछ देर बाद से शुरू होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मन की बात कार्यक्रम 11:30 बजे से शुरू होगा। दरअसल, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री मोदी पहले बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद वह रेडियो के जरिए मन की बात कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इससे पहले यह कार्यक्रम हमेशा 11 बजे शुरू होता था।


भारत