उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

नेताजी की जयंती कार्यक्रम में भिड़े भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ता




कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता रविवार को उत्तर 24 परगना के भाटपारा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़ गए।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि पार्टी विधायक पवन सिंह उस समय तृणमूल कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गए जब वह नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें भी नहीं बख्शा गया और उनकी कार में तोड़फोड़ की गई।
गौरतलब है कि भाटपारा पिछले कई सालों से भाजपा और टीएमसी के बीच राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। आए दिन यहां से इस तरह की घटना सामने आती रहती हैं।


भारत