उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

कांग्रेस ने उत्तराखंड चुनाव के लिए 53 उम्मीदवार किए घोषित




नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। जिसमें भाजपा सरकार से मंत्री पद छोड़कर घर वापसी करने वाले वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य को भी टिकट दिया गया है।
कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक ने शनिवार देर रात यह सूचना देते हुए बताया कि इस सूची को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य को बाजपुर सुरक्षित क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है जबकि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को श्रीनगर, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह को चकराता तथा विपक्ष की नेता रही इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद उनकी सीट पर उनके पुत्र अमित ह्रदयेश को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी को बद्रीनाथ सीट से, मंत्री प्रसाद नैथानी को देवप्रयाग से, जोत सिंह बिष्ट को धनोल्टी से, हीरा सिंह बिष्ट को रायपुर से, नवप्रभात को विकास नगर से, सुरेंद्रसिंह नेगी को कोटद्वार तथा गोविंदसिंह कुंजवाल को जागेश्वर से टिकट दिया गया है।
पार्टी ने पुरोला सुरक्षित सीट से मालचंद को, यमुनोत्री से दीपक बिजलवान,गंगोत्री से विजयपाल सजवान, थराली सु से डॉ जीतराम, कर्णप्रयाग से मुकेश नेगी, केदारनाथ से मनोज रावत, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल, घनसाली सु से धनीलाल शाह, प्रताप नगर से विक्रम नेगी , पौड़ी से नवल किशोर, धारचूला से हरीश सिंह धामी, द्वाराहाट से मदन सिंह बिष्ट, भीमताल से धन सिंह भंडारी, रुद्रपुर से मीना शर्मा, खटीमा से भुवन चंद कापड़ी, हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी तथा रुड़की मैंगलोर से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को टिकट दिया गया है।


भारत