उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

आजम खान ने उच्चतम न्यायालय से लगाई अंतरिम जमानत की गुहार




नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) वरिष्ठ नेता आजम खान ने विधानसभा चुनाव प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर अंतरिम जमानत की गुहार लगाई है।
श्री खान ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जानबूझकर उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में देरी कर रही है, ताकि उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में भाग लेने से रोका जा सके।
सपा नेता पर राज्य में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह उन मामलों में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।
गौरतलब है कि उनके बेटे अब्दुल्लाह खान कई मुकदमों में करीब 2 साल जेल में बिताने के बाद पिछले दिनों जमानत पर रिहा हुए। अपने गृह रामपुर पहुंचने पर उन्होंने मीडिया को दिए अपने बयान में अपने पिता की जान को खतरा होने का सनसनीखेज आरोप लगाया था।


भारत