उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

कोविड टीकाकरण 161 करोड़ के पार




नयी दिल्ली। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को 371वें दिन देश भर में कुल टीकाकरण 161.05 करोड़ तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को शाम सात बजे तक 58 लाख से ज्यादा टीके के डोज दिए गए थे।
बयान में कहा गया है, ‘टीकाकरण कवरेज आज 161.05 करोड़ (1,61,05,63,199) को पार कर गया है। आज शाम 7 बजे तक 58 लाख (58,37,209) से अधिक टीके के डोज दिए जा चुके हैं।’
मंत्रालय ने कहा कि कुछ खास वर्ग को टीके की एहतियाती डोज देने के अभियान के तहत विशेष रूप से पहचाने गए वर्ग के लाभार्थियों के लिए 74,27,700 डोज टीके दिए गए थे।


भारत