उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अपराधियों को टिकट देकर सपा ने जताये इरादे: योगी



लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की पहली सूची को ‘सामाजिक न्याय’ का प्रतीक बताते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना पलायन के जिम्मेदार,मुजफ्फरनगर के दंगाइयों और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को टिकट देना समाजवादी पार्टी (सपा) नीति गठबंधन के चरित्र का परिचायक है जो दर्शाता है कि सपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक बार फिर साम्प्रदायिक आग में झोंकने को तैयार है।
योगी ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में दंगाइयों, अपराधियों की मदद से उत्‍तर प्रदेश को दहलाने के बाद फिर एक बार आगामी विधानसभा चुनावों में अपराधियों और दंगाइयों को टिकट बांटे हैं जो सपा के दोहरे चरित्र व नफरत की राजनीति को दर्शाता है। कैराना पलायन के जिम्मेदार लोग,मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को टिकट देना और पेशेवर हिस्ट्रीशीटर को टिकट देना समाजवादी पार्टी का चरित्र उजागर करता है।
उन्होने कहा कि भाजपा की शनिवार को जारी प्रत्याशियों की पहली सूची ‘सामाजिक न्याय’ की प्रतीक है, लेकिन सपा की सूची में दंगाइयों, अपराधियों का बोलबाला है। लोनी विधान सभा से टिकट पाए मदन भैया की गिनती माफिया में होती है, यह शायद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भूल गए हैं। मदन भैया पर 1982 से लेकर 2021 तक 31 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें हत्या के मामले भी हैं।
उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरनगर दंगों के बाद कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन कराने के आरोपी नाहिद हसन को टिकट देकर सपा ने अपने साम्प्रदायिक पक्ष को फिर सामने रखा है। नाहिद हसन पर शामली और सहारनपुर जिलों में 17 मामले दर्ज हैं। इसी तरह बुलंदशहर से टिकट पाए हाजी युनुस पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं।स्याना से लड़ने वाले दिलनवाज़ का इतिहास भी आपराधिक रहा है। ऐसे लोगों को टिकट देकर अखिलेश ने स्पष्ट कर दिया है कि सपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक बार फिर साम्प्रदायिक आग में झोंकने को तैयार है।
गौरतलब है कि भाजपा ने शनिवार को पहले दाे चरण के चुनाव पाली 105 विधानसभा सीटों के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची दिल्ली में जारी की थी। सूची में इन उम्मीवारों क अलावा योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल किया गया है। इसमें योगी को गोरखपुर शहर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।


भारत