"हिमाचल और उत्तराखंड में कुदरत का कहर: हिमाचल में 47 लापता, केदारनाथ में 150 लोगों से संपर्क नहीं" >>>>>>>>>>>> श्राची स्पोर्ट्स ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का थामा हाथ >>>>>>>>>>>> अनुपम खेर ने 'द इंडिया हाउस' की शूटिंग शुरू की >>>>>>>>>>>> अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' का ट्रेलर रिलीज >>>>>>>>>>>> पवन सिंह का बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म स्त्री 2 के लिये गाया ‘आई नहीं’ गाना हुआ ट्रेंड >>>>>>>>>>>> सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉंड मामले में SIT जांच की याचिका खारिज की >>>>>>>>>>>> भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम क्वार्टरफाइनल में
Dainik Vishwamitra

शनिवार २१ सितंबर २०२४

वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी




चंडीगढ़। पंजाब के पुलिस अधिकारी वीरेश कुमार भावरा को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
श्री भावरा श्री सिद्धार्थ चटोपाध्याय का स्थान ग्रहण करेंगे । श्री भावरा 1997 के बैच के पुलिस अधिकारी हैं। इससे पहले तीन पुलिस प्रमुख बनाये गये थे । अमरिंदर सरकार के समय श्री दिनकर गुप्ता डीजीपी थे । उसके बाद श्री अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद चन्नी सरकार ने इकबाल सिंह सहोता को डीजीपी लगाया । कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के विरोध के चलते सिद्धार्थ चटोपाध्याय को डीजीपी लगाया गया ।
पंजाब सरकार ने यूपीएससी को तीन पुलिस अधिकारियों के नाम भेजे थे जिनमें से श्री भावरा को डीजीपी बनाने को मंजूरी दी गई ।