उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

जहां से हमारी पार्टी कहेगी हम वहां से चुनाव लड़ेंगे : अखिलेश




लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में खुद उतरने की पुष्टि करते हुये कहा है कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से वह चुनाव लड़ेंगे।
अखिलेश ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जहां से हमारी पार्टी कहेगी हम वहां से चुनाव लड़ेंगे।” उल्लेखनीय है कि अगर अखिलेश चुनाव लड़ते हैं तो यह उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा। पिछली विधानसभा में वह विधान परिषद के सदस्य थे।
उनसे पूछा गया था कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस बार चुनाव लड़ने की बात कही है, क्या आप भी इस बार चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, “समाजवादी पार्टी जहां से कह दे कि मैं वहां से चुनाव लड़ लूंगा।” गौरतलब है कि योगी ने भी कहा है कि भाजपा जहां से कहेगी वह उसी सीट से चुनाव लड़ने के लिये तैयार हैं।
इस दौरान अखिलेश ने भाजपा की विधायक माधुरी वर्मा, बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे एवं पूर्व विधायक कांति सिंह तथा ब्रजेश मिश्र सहित विभिन्न दलों के नेताओं का सपा में शामिल होने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा, “मैं सबसे समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद राकेश पांडे जी का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। भारतीय जनता पार्टी से विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा जी भी आज सपा में शामिल हुई है उनका भी बहुत-बहुत स्वागत है।”
उन्होंने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे को पूरा नहीं कर पाने के भाजपा के आरोप पर कहा कि 300 यूनिट घरेलू बिजली का बिजली माफ करने और मुफ्त सिंचाई की सपा की घोषणा को सुनकर भाजपा को नए साल में झटका लगा है। गौरतलब है कि भाजपा का दावा है कि सपा के शासन में जब बिजली भी नहीं मिलती थी तो अखिलेश मुफ्त बिजली कहां से देंगे।
इसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि सहरानपुर, झांसी, एटा, पनकी, टांडा आदि जगहों पर लगे बिजली के कारखाने सपा सरकार की देन हैं। मिर्जापुर में सोलर पावर प्लांट की योजना भी सपा सरकार की थी। उन्होंने कहा, “भाजपा पूछती है कि बिजली कहा से आएगी, 300 यूनिट बिजली इन्हीं सब योजनाओं के माध्यम से दी जाएगी।”


भारत