उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

सेना के हेलीकॉप्टर की जींद के खेतों में आपात लैंडिग




जींद। हरियाणा के जींद जिले के जाजनवाला गांव में रविवार सुबह सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इसकी आपात लैंडिग करानी पड़ी।
हेलीकॉप्टर में सेना के चार जवान मौजूद थे। सूचना मिलते ही सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सेना की तकनीकी यूनिट को मौके पर बुलाया गया है। हेलीकॉप्टर के खेतों में उतरने पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया और इनमें सैल्फा लेने की होड़ लग गई। सेना का एआई-1123 हेलीकॉप्टर रविवार दोपहर जाजनवाला गांव के उपर से गुजर रहा था। उसी दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते इसे पायलट ने खेत में बिना किसी जानमाल के नुकसान के सुरक्षित उतार लिया। बताया गया है कि हेलीकाप्टर बठिंडा से दिल्ली जा रहा था।


भारत