उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

जैश का स्थानीय कमांडर समीर डार मारा गया




श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भरोसा जताया है कि 30 दिसंबर को अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक स्थानीय कमांडर समीर डार मारा गया है। वह पुलवामा के लेथरोपा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में शामिल था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए सैंपल मैचिंग की जा रही है। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्विटर पर बताया कि अनंतनाग में मारे गये आतंकवादी की जारी की गयी तस्वीर समीर डार से मिलती है।
लेथपोरा आत्मघाती हमले में कथित रूप से 19 आतंकवादी तथा कई ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) शामिल थे। समीर डार दक्षिणी कश्मीर के त्राल के जंगल में 31 जुलाई को जैश-ए-मुहम्मद के कमांडर इस्माइल अल्वी के साथ मुठभेड़ में मारा गया था लेकिन बाद में पता चला था कि वह अभी जीवित है।
अनंतनाग के दूरु में हुए 30 दिसंबर को मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी मारे गये थे तथा सेना का एक जवान शहीद हो गया था।


भारत