उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

शेयर बाजार सपाट




मुंबई। देश में ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ रहे मामले और मासिक वायदा सौदा निपटान के बीच निवेशकों की सतर्कता से आज शेयर बाजार मामूली गिरावट लेकर सपाट बंद हुआ।
रिलायंस, टाटा स्टील, मारुति, एसबीआई, आईटीसी, एलटी और भारती एयरटेल जैसी दिग्गजों कंपनियों में हुई बिकवाली का दबाव आज शेयर बाजार पर देखा गया। साथ ही महीने के अंतिम गुरुवार को बाजार में वायदा सौदों का निपटान होता है। इसका असर भी बाजार पर रहा। इस दौरान बीएसई की तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.17 अंक उतरकर 57,794.32 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 9.65 अंक नीचे 17,203.95 अंक पर सपाट रहा।
दिग्गज और मझौली कंपनियों में जहां बिकवाली हुई वहीं छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गई। इस दौरान मिडकैप 0.22 फीसदी टूटकर 24,630.81 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत चढ़कर 29,121.04 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3460 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1853 में तेजी जबकि 1509 में मंदी रही वहीं 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 27 कंपनियों के शेयर गिरे जबकि 23 के भाव चढ़ गये।
बीएसई में बेसिक मैटेरियल्स, सीडीजीएस, वित्त, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, ऑटो, कैपिटल गुड्स, धातु, तेल एवं गैस, पावर, रियल्टी और ऊर्जा समूह के शेयर 1.62 प्रतिशत तक गिर गये वहीं एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, दूरसंचार, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टेक 0.96 प्रतिशत तक मजबूत रहे।


भारत