उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

बादशाह का नया गाना 'आवारा' रिलीज


मुंबई। जाने माने रैपर बादशाह ने अपना नया गाना आवारा रिलीज किया है, जो सफलता के बीच आए उतार-चढ़ाव को दर्शाता है। बादशाह ने हमेशा उभरते हुए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया है और अब वे इस आवारा गाने के जरिए रीत तलवार (गायक) को इंडी म्यूजिक क्षेत्र में एक कलाकार के रूप में इंट्रोड्यूस कर रहे है। बादशाह द्वारा लिखित और रचित इस गाने को खुद बादशाह और रीत तलवार ने मिलकर परफॉर्म भी किया है। यह गाना उन गेमचेंजर्स के लिए है जो मंजिल से ज़्यादा सफर में विश्वास रखते हैं। बादशाह द्वारा संगीत में दिए गए योगदान के दो मुख्य आकर्षण यह है कि उन्होंने देश में युवा रैपर्स की पीढ़ी को प्रेरित किया है और प्रभावशाली और रिलेटेबल संगीत बनाने की गतिविधि को बढ़ावा दिया है।
गाने की रिलीज के बारे में बात करते हुए बादशाह ने कहा, "मेरे अनुभवों ने मेरे संगीत को आकार दिया है। यह मेरे द्वारा कि गई एक अभिव्यक्ति है कि मैं किस दौर से गुजरा हूं। मैं बहुत ज़्यादा खुश हूं कि मुझे श्रोताओं से इतना प्यार और सम्मान मिला। उन्हें हमेशा इस बात की उत्सुकता रहती है कि मैं अपने म्यूज़िक के जरिए क्या कहना चाहता हूं। यह सुनकर बेहद अच्छा लगा कि फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह सफलता को प्राप्त करने की मेरी यात्रा के बारे में है।” (एजेंसियां)


वीडियो

संगीत

  • अक्षरा सिंह का छठ गीत छठी मईया करिहा दुलार रिलीज

    अक्षरा सिंह छठ व्रत की लोकधुन को पिरोते हुए गीत छठी मईया करिहा दुलार लेकर आई हैं, जिसे प्रजक्ता शुक्रे ने कंपोज किया है। छठ गीत छठी मईया करिहा दुलार को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा,मैंने अब तक कईं छठ गीत गाएं हैं, लेकिन ये कुछ नया और अलग है।इसलिए मैं अपने फैंस और चाहने वालों से कहना चाहूंगी कि आप मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। इसमें आपको अक्षरा की आवाज आपकी दिल की आवाज जैसी महसूस होगी। इस गाने में छठी मां की महिमा का अभूतपूर्व प्रस्तुति है, जो हर किसी के छठ पूजा को यादगार कर देगा।

  • मिथुन - पीहू का 'बेखयाली मोन' ने दर्शकों का दिल जीता

    संगीत वीडियो 'बेखयाली मोन' में मुख्य कलाकार में पीहू सेनगुप्ता व मिथुन देबनाथ पर फिल्माया गया है। पीहू सेनगुप्ता जानी मानी टीवी अभिनेत्री है जबकि मिथुन देबनाथ अतनु घोष की बंगाली फिल्म रोबिबार में प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ स्क्रीन साझा करने के बाद से सुर्ख़ियों में थें। साथ ही मिथुन ने हिंदी वेब बोस: डेड/अलाइव जैसी सीरीज़ में भी अभिनय का लोहा मनवाया है। 'बेखयाली मोन' के गीतकार हैं मैनाक मित्रा जबकि शुभंकर देबनाथ ने संगीत के साथ ही अपनी आवाज़ भी दी है।

  • छठ के बरतिया के ट्रेलर को एक दिन में मिले एक मिलियन व्यूज

    एआरके वर्कस चैनल रत्नाकर कुमार प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म छठ के बरतिया का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। ट्रेलर को एक दिन में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।