उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

नागालैंड फायरिंग मामले में गृहमंत्री ने लोकसभा में दिया बयान, कहा - ‘सेना ने संदिग्ध समझकर चलाई थी गोलियां’,



नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने नागालैंड फायरिंग के बारे में लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि सेना ने संदिग्ध समझकर गोलियां चलाई थीं। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि 21 पैरा कमांडो को सूचना मिली थी कि मोन जिले के तिरु इलाके में संदिग्ध विद्रोहियों की आवाजाही हो सकती है। इसी आधार पर 21 कमांडो ने संदिग्ध इलाके में घात लगाकर हमला किया। गृहमंत्री ने बताया कि शनिवार शाम को जब एक वाहन वहां पहुंचा, तो उसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की। ऐसे में सेना ने संदिग्ध होने की आशंका में फायरिंग की जिसमें 6 लोग मारे गए। उन्होंने सदन को बताया कि, ”इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 2 वाहन जलाए। सेना के एक जवान की मृत्यु हो गयी और कई घायल हो गए।”  ऐसे में, उग्र भीड़ ने सेना को टारगेट किया प्रतिक्रिया में गोली चलानी पड़ी जिसमें 7 और लोगों की मौत हो गयी. पुलिस इस मामले पर अपने स्तर पर जांच कर रही है। इसके लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है जो 1 महीने के अंदर जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।   (तस्वीर साभार)


भारत