उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

शाह ने नागालैंड की घटना पर दुख व्यक्त किया, एसआईटी करेगी जांच




नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव में हुई घटना पर दुख व्यक्त किया है जिसमें कथित रूप से सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दस आम लोगों के मारे जाने की खबर है ।
इस घटना में सुरक्षाबलों के एक जवान की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं।
श्री शाह ने कहा है कि इस घटना की जांच विशेष जांच दल द्वारा की जाएगी और इस मामले में जल्द न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
श्री शाह ने रविवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “नागालैंड के ओटींग में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुख पहुंचा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय विशेष जांच दल इस घटना की जांच करेगा और पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।”
नागालैंड के मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।
नागालैंड के ओटिंग गांव में शनिवार शाम चार बजे सुरक्षा बलों के साथ कथित मुठभेड़ में 10 आम लोगों के मारे जाने की खबर है।


भारत