उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

प्रत्येक विकलांग को आत्मनिर्भर बनाना प्राथमिकता: स्मृति


पालघर। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि प्रत्येक विकलांग व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना केंद्र सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है। सुश्री ईरानी ने यहां दहानू नगर परिषद की ओर से विकलांगों को फंड वितरण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार नागरिकों को जमीनी स्तर पर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा निर्वाचित प्रतिनिधियों को उन तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कपड़ा मंत्रालय को पीपीई किट की आवश्यकता थी और तब स्वदेशी पीपीई किट के निर्माण का जोखिम उठाया गया जिसमें हम सफल रहे। उन्होंने कहा कि आज देश पीपीई किट के मामले में आत्मनिर्भर है।
केंद्रीय मंत्री ने विकलांग व्यक्तियों के कल्याण के वास्ते अलग से फंड रखने के लिए दहानू नागरिक निकाय की सराहना की।
इस मौके पर दहानू नगर परिषद ने करीब 300 विकलांगों को 10,000 सहायता राशि वितरित की।


स्वास्थ्य

  • भारत के लिए खतरा बनता तंबाकू

    नई दिल्ली: तंबाकू ने महामारी की तरह दुनिया को घेर रखा है जिससे हर साल लाखों लोगों की मौत हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, तंबाकू से होने वाली बीमारियों और मौतों से भारत को हर साल जीडीपी का 1% से ज्यादा का नुकसान हो रहा है। तंबाकू का सेवन करने वालों में हर साल 80 लाख से अधिक लोगों की मौत हो रही है, जिसमें 13 लाख ऐसे लोग भी शामिल हैं जो तंबाकू का सेवन तो नहीं करते, लेकिन उन्हें धुएं के जरिए इस महामारी से संपर्क हो रहा है।

  • भारत सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश, चीन को पछाड़ा

    नई दिल्ली। भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन गया है। इसने चीन को पछाड़ दिया है। भारत की जनसंख्या चीन से अब 26 लाख ज्यादा हो गई है। भारत में एक ओर जहां सबसे ज्यादा युवा आबादी है, वहीं चीन में सबसे ज्यादा बुजुर्गों की आबादी है। संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट में हिंदुस्तान ने इस मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है।

  • देश की पहली महिला मनोचिकित्सक शारदा मेनन का निधन

    चेन्नई। देश की पहली महिला मनोचिकित्सक एवं सिजोफ्रेनिया रिसर्च फाउंडेशन की संस्थापक शारदा मेनन का यहां रविवार शाम को निधन हो गया। वह 98 साल की थीं।