उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

मोदी सरकार बैकफुट पर, तीनों कृषि कानून वापस




नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की है। प्रकाश पर्व पर अपने संबोधन में तीनों कृषि कानून को वापस लेने की बात कही है। उन्होंने कहा, ‘तीनों कृषि कानून को वापस लिया जाएगा, देश के लिए फैसला लिया गया है।’उन्होंने कहा, मकसद ये था कि देश के किसानों को, खासकर छोटे किसानों को, और ताकत मिले, उन्हें अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले। बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे।’
 


भारत