उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

गढ़चिरौली मुठभेड़ : महाराष्ट्र पुलिस ने 26 नक्सली को ढेर किया, 4 जवान भी जख्मी



 
मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली स्थित ग्यारापट्टी के जंगलों में महाराष्ट्र पुलिस ने 26 नक्सलियों मार गिराया। महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हुए हैं । उल्लेखनीय है1990 में नक्सली हिंसा से निपटने के लिए सी-60 दस्ते को बनाया गया था। हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सी 60 कमाडो को क्रैक कमांडो कह कर उनकी तारीफ भी की थी। गढ़चिरोली जिले के कोरची तालुके के ग्यारहबत्ती, कोटगुल इलाके के जंगल में नक्सलियों द्वारा शिविर लगाए जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस की सी-60 नाम की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का फैसला किया। पुलिस इनके  ठिकानों के पास पहुंची तो नक्सलियों  ने पुलिस की ओर गोलीबारी शुरू कर दी।  इस ऑपरेशन में 26 नक्सली मारे गए.


-1