उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

बाबर और हसरंगा को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक रैंकिंग


 

दुबई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज और श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

यहां जारी टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बाबर आजम जहां इंग्लैंड के डेविड मलान को पछाड़ कर आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर आ गए हैं, वहीं हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी को पीछे छोड़ते हुए गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

पाकिस्तानी कप्तान के पास अब 834 रेटिंग अंक हैं जो मलान से 36 ज्यादा हैं। अपने करियर में छठी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाले बाबर मौजूदा टी-20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं, जिसका सबूत उन्होंने अब तक बनाए तीन अर्द्धशतकों से दिया है। उल्लेखनीय है कि बाबर आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं।

दूसरी ओर हसरंगा मौजूदा टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तीन विकेट लेने के बाद अपने करियर में पहली बार टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। शम्सी इस साल 10 अप्रैल के बाद से शीर्ष गेंदबाज थे।

पूर्व नंबर एक बल्लेबाज मलान भले ही रैंकिंग में नीचे चले गए हों, लेकिन उनके साथियों जोस बटलर और जेसन रॉय को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ मैच विजयी शतक जड़ने के बाद बटलर अब अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि रॉय पांच पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उधर ऑलराउंडर्स रैंकिंग में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी और बंगलादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 271 रेटिंग अंकों के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक पर हैं।


भारत

  • वित्त मंत्री सीतारमण की फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक

    नई दिल्ली: फिनटेक सेक्टर में चल रहे रेगुलेटरी मुद्दों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर भी शामिल होंगे। अमेजन पे, जेरोधा, लैंडिंग कार्ट, पाइन लैब्स और क्रेड जैसी कई जानी-मानी कंपनियों के साथ वित्त मंत्री चर्चा करेंगी और सेक्टर में चल रहे कंप्लाइंस के मुद्दों के साथ-साथ इस क्षेत्र में क्या इनोवोटिव कदम लिए जा सकते हैं,

  • बजट 2024 :सरकार का चार जातियों पर खास फोकस

    नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बज में केंद्र सरकार ने चार जातियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण ने संसद में पेश बजट के दौरान कहा कि गरीबों महिलाओं युवाओं और किसानों की आवश्यकताएं आकांक्षाएं और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ घर बनाए गए हैं। सरकार मध्‍यमवर्गीय लोगों के लिए भी आवासीय योजना लाएगी।

  • सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चल एयर इंडिया को लगाया बड़ा जुर्माना

    नई दिल्ली। : नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से एयर इंडिया पर बड़ी पेनल्टी लगाई है। डीजीसीए ने एयर इंडिया पर उड़ानों में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन मामले में 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।