उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

पटना सीरियल ब्लास्ट केस : 4 दोषियों को फांसी की सजा



 
नई दिल्ला। वर्ष 2013 में पटना में हुए विस्फोटों के मामले में 4 दोषियों को फांस की सजा सुनाई गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। 27 अक्टूबर, 2013 को बिहार की राजधानी में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 90 से अधिक घायल हो गए थे। इस मामले में, दो दोषियों को उम्रकैद और 2 दोषियों को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा एक अन्य दोषी को 7 साल कैद की सजा दी गई है। 


भारत