उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

राहुल ने केंद्र के खिलाफ बोला हमला


नई दिल्ली। क्रांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर एकबार फिर हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चार साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को मदद करने के लिए नोटबंदी किया था। इससे देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई। 
उन्होंने अपनी पार्टी कांग्रेस के ऑनलाइन अभियान स्पीक अप अगेंस्ट डिमो डिजास्टर के एक तहत एक वीडियो जारी कर यह सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बांग्लादेश से भी नीचे चली गई है। उनके अनुसार, “सरकार कहती है कि इसका कारण कोविड है, लेकिन अगर यह वजह है तो कोविड बांग्लादेश और विश्व में अन्य जगह भी है। कारण कोविड नहीं है, नोटबंदी और जीएसटी कारण हैं।”


वीडियो

भारत