उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

बाला देवी के रेंजर्स से जुड़ने से अगली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी: आशालता


नयी दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान आशालता देवी ने कहा है कि साथी खिलाड़ी बाला देवी के स्कॉटलैंड की टीम रेंजर्स का प्रतिनिधित्व करने से विदेश में खेलने को इच्छुक खिलाड़ियों को उनसे प्ररेणा मिलेगी। बाला देवी इस वर्ष की शुरुआत में 'स्कॉटिश वुमेन प्रीमियर लीग' की टीम ‘रेंजर्स वुमेन एफसी’ से जुड़ गई थी और इसी के साथ उन्होंने किसी शीर्ष यूरोपीय क्लब से पेशेवर करार हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया था।
आशा ने एआईएफएफ टीवी से बातचीत में कहा, ‘‘बाला दी का रेंजर्स का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा मौका है और इससे खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा क्योंकि उन्होंने हमें और भावी पीढ़ी के विदेश में खेलने का मार्ग प्रशस्त किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी का सपना होता है कि वह शीर्ष क्लब के लिए खेले। इसके लिए हर कोई कड़ी मेहनत करेगा और खेल के लिए अपना पूरा समर्पण देगा। निकट भविष्य में युवाओं पर इसका काफी प्रभाव पड़ेगा।”
एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) की वर्ष 2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी श्रेणी में नामंकित होने वाली आशा देवी ने विदेशी लीग में खेलने की अपनी इच्छा का जिक्र किया लेकिन अभी उनका ध्यान एएफसी एशियाई कप 2022 पर है जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है।
27 वर्षीय आशा देवी ने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी विदेश में एक पेशेवर क्लब के लिए खेलना चाहता है । 2022 एएफसी महिला एशियाई कप का आयोजन भारत में हो रहा है। मैं फिलहाल पूरी तरह से उस पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं। अगर मुझे विदेशों में खेलने का मौका मिलता है, तो मैं जरूर जाऊंगी और खेलूंगी।’’


फ़ुटबॉल