उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़े



नयी दिल्ली। रसोई गैस सिलिंडर के दाम आज से बढ़ गये हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 01 जुलाई से 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 25.50 रुपये महंगा हो गया है। बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत पहले 809 रुपये थी जो अब 834.50 रुपये का मिलेगा।
दूसरे शहरों में भी आज से रसोई गैस के दाम बढ़ गये हैं। इससे पहले मई और जून में कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था जबकि अप्रैल में रसोई गैस सिलिंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था।


भारत