उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

ट्विटर है कि मानता नहीं; भारत का नक्शा गलत दिखाने पर मामला दर्ज; सुधारी गलती



नई दिल्ली। ट्विटर को लेकर विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है। ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अपनी वेबसाइट पर अलग देश के रूप में दिखाया था। इस मामले में यूपी के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार,  माहेश्वरी पर आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि नए आईटी रूल्स को लेकर कंपनी की भारत सरकार के साथ तनातनी जारी है, इस बीच विवादित नक्शा सामने आने पर ट्विटर की मंशा पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे।  कंपनी को इसकी वजह से भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भारत का गलत नक्शा हटा लिया है। 


भारत