उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

यास तूफानः राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए आज नवान्न में ही रहेंगी ममता



कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह चक्रवाती तूफान यास से संबंधित राहत एवं बचाव अभियानों की निगरानी के लिए आज रात राज्य सचिवाल नबन्ना में ही रहेंगी।
चक्रवाती तूफान यास के कारण बुधवार को राज्य में भारी बारिश होने के आसार हैं। सुश्री बनर्जी मंगलवार को यास के मद्देनजर स्थापित नियंत्रण कक्ष पहुंची और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “मैंने चक्रवात यास के मुद्दे पर सभी जिलाधीशों से बात की है। मैं आज रात नबन्ना में रहूंगी। मैं स्थिति की बारीकी से निगरानी करूंगी।”
राज्य सरकार ने राज्य की ओर बढ़ रहे चक्रवात यास की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चक्रवात यास के मद्देनजर राज्य के तटीय क्षेत्रों से नौ लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा, “हमने अभी तक नौ लाख लोगों को निकाला है। ये लोग 4,000 आश्रय गृहों में रह रहे हैं।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि 54,000 अधिकारी और राहतकर्मी, दो लाख पुलिस और होमगार्ड के जवान तथा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए तैनात की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस तूफान का असर राज्य के कई जिलों में पड़ेगा।


वातावरण

  • बंगाल में पारा 40 डिग्री पार, लू ने हाल किया बेहाल

    कोलकाता। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि बैशाख की भीषण तपिश से जल्द राहत नहीं मिलनेवाली है। अगले तीन दिनों में गंगीय पश्चिम बंगाल में पारा 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

  • आज साल का पहला और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

    नई दिल्ली: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। नासा के अनुसार, 8 अप्रैल, 2024 को पूर्ण सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा से होकर गुजरेगा। पूर्ण सूर्य ग्रहण दक्षिण प्रशांत महासागर के ऊपर शुरू होगा।

  • उत्तर बंगाल : तूफानी बारिश से हुई तबाही के पीड़ितो के बीच मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल

    जलपाईगुड़ी : भारी तूफानी बारिश के उत्तर बंगाल में हुई तबाही के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस वहां पहुंच गए। सीएम ममता बनर्जी ने रविवार रात जलपाईगुड़ी पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और अस्पताल जाकर घायलों से बात की।