उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

एग्जिट पोल के नतीजों से शेयर बाजार में हताशा, सेंसेक्स 984 अंक लुढ़का


 

मुंबई। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 'एग्जि​ट पोल' के नतीजों से शेयर बाजार में आज निवेशकों में हताशा देखी गई और चौतरफा बिकवाली के बीच सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स दो प्रतिशत लुढ़क गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 405 अंक की गिरावट के साथ खुला और कारोबार बंद होते समय गुरुवार की तुलना में 983.58 अंक यानी 1.98 प्रतिशत नीचे 48,782.36 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले चार दिन में सेंसेक्स 1,885 अंक चढ़ा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 263.80 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की गिरावट में 14,631.10 अंक पर बंद हुआ।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आठवें और अंतिम चरण का मतदान गुरुवार शाम समाप्त हो गया। मतदान के बाद जारी अधिकतर एग्जिट पोल के परिणामो में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े से दूर दिख रही है। इससे आज बाजार में निराशा का माहौल रहा।
बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई। ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और टेक समूहों ने भी बाजार पर दबाव बनाया। तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली देखी गई।
मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने कम बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.65 प्रतिशत टूटकर 20,312.20 अंक पर और स्मॉलकैप 0.07 फीसदी फिसलकर 21,670.11 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की 30 में से 26 और निफ्टी की 50 में से 38 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुये। सेंसेक्स में एचडीएपफसी का शेयर 4.38 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक का 4.09 प्रतिशत लुढ़क गया। आईसीआईसीआई बैंक में 3.36 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 3.24 फीसदी, एशियन पेंट्स में 2.81 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.80 फीसदी गिरावट रही। टीसीएस का शेयर 2.40 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलिवर का 2.29 प्रतिशत टूट गया।
वित्तीय परिणामों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.42 प्रतिशत गिर गया। मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी एक से दो प्रतिशत के बीच टूटे। (वार्ता)

ओएनजीसी का शेयर 4.32 प्रतिशत, सनफार्मा का 1.57 प्रतिशत और डॉ रेड्डीज लैब का 1.23 प्रतिशत चढ़ा।


  • रूस की सैन्य कार्रवाई के आदेश से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंबई। रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने के आदेश से वैश्विक बाजार के हाहाकार से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया।

  • शेयर बाजार: बिकवाली से लगातार तीसरे दिन भी गिरावट

    मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई समेत कई दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट पर रहा।

  • यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंंबई। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण उत्पन्न संकट का असर आज वैश्विक बाजार पर दिखा जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी कोहराम मच गया और सेंसेक्स करीब साढ़े पांच महीने के निचले स्तर 56405.84 अंक और निफ्टी 16842.80 अंक पर उतर गया।