आज साल का पहला और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण >>>>>>>> स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा - उन्होंने वायनाड में आतंकी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया' >>>>>>>> इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला हुआ है -संजय सिंह >>>>>>>> मोदी देश के गरीब के साथ चट्टान की तरह खड़ा है : पीएम
Dainik Vishwamitra

शनिवार २७ अप्रैल २०२४

रेरा कानून के बावजूद खरीदार उपभोक्ता अदालत जा सकता है: सुप्रीम कोर्ट


नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को व्यवस्था दी कि रियल एस्टेट (विनियमन एवं विकास) /रेरा/ कानून, 2016 के अस्तित्व में आने के बावजूद फ्लैट खरीदार उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है।
न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि करार के तहत तय समय में अपार्टमेंट की डिलिवरी नहीं होने की स्थिति में खरीदार रिफंड और हर्जाने के लिए उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है। शीर्ष अदालत ने कहा कि रेरा कानून आने के बाद भी ग्राहक को उपभोक्ता अदालत जाने पर रोक नहीं है और वह उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत कानूनी सहारा ले सकता है।
बिल्डर की दलील थी कि इस मामले में खरीदारों ने रिफंड के लिए जो दावा किया, वह उपभोक्ता अदालत में किया, जबकि इसका अधिकार क्षेत्र नहीं बनता है। खरीदार को रेरा के तहत शिकायत करनी चाहिए थी। खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि रेरा कानून में यह प्रावधान है कि अगर कोई कानूनी उपचार उपलब्ध है तो वह प्रभावित नहीं होगा।


  • सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, घर खरीदने वालों की टेंशन होगी दूर, बनेगा मॉडल पैक्ट, बिल्डर-एजेंट की जवाबदेही होगी तय

    नई दिल्ली। घर खरीदने वालों के हित में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया। इससे बिल्डर-एजेंट की जवाबदेही तय होगी। जस्टिस डी वाई चंद्रचूड की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि घर खरीदारों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है।

  • कोरोना काल : सस्ते में घर खरीदने का सही समय

    नई दिल्ली 8 जून। कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित रियल स्टेट उद्योग को पटरी पर लाने के प्रयासों में सस्ते घर खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। पहली लहर से प्रभावित रियल एस्टेट उद्योग पटरी पर आ ही रहा था की कोरोना की दूसरी लहर आ गई। कोरोना की दूसरी लहर की मार रियल स्टेट पर भी पड़ी है ऐसे में चाहे रेसिडेंसियल फ्लैट हो या कॉमर्शियल दोनों का निर्माण लगभग रूक सा गया है। रियल स्टेट के विशेषज्ञ तरूण जैन की माने तो जैसे ही कोरोना महामारी से जुड़ी पाबंदियां हटेंगी, घरों की मांग

  • नए किराएदार कानून से मकान मालिक और किराएदार दोनों का होगा फायदा

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मॉडल किराएदारी अधिनियम के मसौदे को मंजूरी दे दी। इसे अब राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा जाएगा। इसे नया कानून बनाकर या वर्तमान किराएदार कानून में उपयुक्त संशोधन करके लागू किया जा सकता है। इससे राज्यों में इससे संबंधित अथॉरिटी बनाने का प्रस्ताव है। राज्य सरकारें किराये की प्रॉपर्टी को लेकर किसी विवाद के जल्द समाधान के लिए रेंट कोर्ट्स और रेंट ट्रिब्यूनल्स भी बना पाएंगी। देशभर में किराये पर मकान देने के संबंध में कानूनी ढांचे को