उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

निवेशकों के डूबे 8.77 लाख करोड़


 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार से आज निवेशकों को एक ही दिन में 8.77 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के डर से शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली रही। इससे सेंसेक्स 1,708 अंक टूट गया। मझौली तथा छोटी कंपनियों के सूचकांकों का तो और भी बुरा हाल रहा। बिकवाली के दबाव में बीएसई का बाजार पूँजीकरण 8,77,435.5 करोड़ रुपये घट गया।
पिछले सप्ताह शुक्रवार को बाजार बंद होते समय बीएसई का कुल बाजार पूँजीकरण 2,09,63,241.87 करोड़ रुपये था। सोमवार को यह घटकर 2,00,85,806.37 करोड़ रुपये रह गया। इस साल 25 मार्च के बाद बीएसई का बाजार पूँजीकरण पहली बार इतना कम हुआ है। (वार्ता)


  • रूस की सैन्य कार्रवाई के आदेश से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंबई। रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने के आदेश से वैश्विक बाजार के हाहाकार से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया।

  • शेयर बाजार: बिकवाली से लगातार तीसरे दिन भी गिरावट

    मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई समेत कई दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट पर रहा।

  • यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंंबई। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण उत्पन्न संकट का असर आज वैश्विक बाजार पर दिखा जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी कोहराम मच गया और सेंसेक्स करीब साढ़े पांच महीने के निचले स्तर 56405.84 अंक और निफ्टी 16842.80 अंक पर उतर गया।