उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

रेमडेसिविर का निर्यात प्रतिबंधित


 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिविर के निर्यात को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर की। अधिसूचना में कहा गया है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं इसे निर्मित करने वाले तत्वों का निर्यात प्रतिबंधित किया जाता है। यह प्रतिबंध तुरंत प्रभावी होगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा।
सरकार ने रेमडेसिविर के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर लिया है। इससे देश में रेमडेसिविर की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।