उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

खड़गपुर में बोले मोदी, '5 साल में करेंगे 70 साल का काम'





 

खड़गपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़गपुर में कहा कि बंगाल की जनता उन्हें 5 साल का मौका दे, वह 70 साल का काम कर दिखाएंगे। इस बार बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेंगी और वह 70 सालों की बर्बादी को मिटा देगी। इसके साथ ही उन्होंने  ममता बनर्जी पर जोरदार करते हुए कहा कि  पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की कई बार जान लेने की कोशिश हुई लेकिन वह डरे नहीं। बीजेपी के130 के करीब कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया ताकि बंगाल आबाद रहे। दिलीप घोष ना चैन की नींद सोए हैं न दीदी की धमकियों से डरे हैं। उन पर अनेक हमले हुए हैं। मौत के घाट उतारने की कोशिश हुई लेकिन वो बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का प्रण लेकर चल पड़े और आज पूरे बंगाल में नई ऊर्जा भर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा वो कहती हैं कि खेला होबे...यहां के लोग कहते हैं कि खेला शेष होबे और विकास आरंभ होबे। बंगाल में दीदी विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। दीदी को आपने जनादेश दिया लेकिन दीदी ने आपके साथ विश्वासघात किया और आपके सपनों को चूर-चूर कर दिया।  पश्चिम बंगाल को पढ़ाई, दवाई, सुनवाई, सिंचाई और कमाई सुनिश्चित करने वाली सरकार चाहिए। डबल इंजन की सरकार यहां पर ज्यादा रोजगार और उद्योग के अवसर बनाएगी। इस बार जोर से छाप, कमल छाप....। इस बार भय नहीं, सिर्फ जय। पश्चिम बांग्ला....मानुषे जय।'


भारत